अजीज बाशा केस का 57 साल पुराना फैसला CJI ने रिटायरमेंट वाले दिन पलटा

AMU News: साल 1967 अजीज बाशा मामले में फैसला दिया गया था कि कोई संस्थान अगर कानून के जरिए बनाया गया है तो उसे अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा हासिल नहीं हो सकता है. आज सुप्रीम कोर्ट ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सुनवाई मामले में इसी फैसले को पलटा.