Anita Choudhary Jodhpur Murder Case: सनसिटी जोधपुर में ब्यूटीशियन अनिता चौधरी मर्डर केस की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है. पुलिस के मुताबिक हत्यारा बेहद शातिर था. उसने हत्या से तीन दिन पहले ही शव को गाड़ने के लिए गड्डा खुदवा लिया था. उसने शव पर परफ्यूम छिड़ककर उसे गाड़ा था.