अमावस्या पूजा पर 100 किलो फलों से सजाया गया मंदिर, भक्तों की अलौकिक श्रद्धा

Mandir Decoration with Fruits: प्राचीन परंपरा के अनुसार दीपावली और अमावस्या व्रत से परिवार में समृद्धि आती है. पुडुचेरी के मुथु मारियम्मन मंदिर में अमावस्या पर 100 किलो फलों से देवी का विशेष श्रृंगार किया गया और प्रसाद बांटा गया.