इतिहास बन जाएंगे ट्रेनों के नीले डिब्‍बे, रेलवे ने क्‍यों लिए फैसला, वजह जानें

मौजूदा समय भारतीय रेलवे में दो तरह के कोच चल रहे हैं. आईसीएफ (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री) नीले रंग और एलएचबी (लिंक हॉफमेन बुश) लाल रंग के होते हैं. मार्च 2025 तक 100 ट्रेनों में कोच बदलने का फैसला लिया गया है.