ईरान ने धमकाया तो इजरायल की मदद को US ने तान दिए बॉम्बर B-52, कितना है खतरनाक?

Israel-Iran War: ईरान ने इजरायल को खुली धमकी दी है. खामेनेई ने अमेरिका और इजरायल का नाम लेकर मुंहतोड़ जवाब देने की धमकी देकर खलबली मचा दी है. इसके जवाब में अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में B-52 परमाणु बमवर्षक तैनात किए हैं. अमेरिका को उम्मीद है कि इससे ईरान को आगे बढ़ने से रोका जा सकेगा.