Jammu Kashmir News: श्रीनगर के पुराने शहर का इलाका कभी अलगाववादियों का गढ़ हुआ करता था और इस इलाके में आतंकवादी खुलेआम घूमते थे. समय बीतने के साथ सुरक्षाबलों ने इन इलाकों से आतंकवाद को खत्म करने में कामयाबी हासिल की. ऐसा माना जाता था कि सामान्य तौर पर श्रीनगर शहर और खास तौर पर शहर के निचले इलाकों से आतंकवाद खत्म हो गया है. लेकिन, शनिवार को श्रीनगर के खानयार इलाके में हुई गोलीबारी से यह धारणा टूटती नजर आ रही है.