कई तरह के केमिकल, हाईटेक मशीनरी, लैब में चल रहा था अजीब धंधा, नजारा देख…

Greater Noida Drugs Lab: एनसीबी और दिल्ली पुलिस ने एक सीक्रेट लैब पर छापा मारा है. इसमें तिहाड़ जेल वार्डन की अगुवाई में अवैध ड्रग्स का धंधा चल रहा थी. इस लैब के भंडाफोड़ के साथ ही मैक्सिकन कार्टेल का लिंक सामने आया है.