कई सीटों शिंदे-अज‍ित पवार के कैंड‍िडेट आमने-सामने, BJP क‍िसका देगी साथ?

महाराष्‍ट्र चुनाव में कई सीटों पर फ्रेंडली फाइट है. ऐसे में बीजेपी के सामने मुश्क‍िल थी क‍ि वो एकनाथ शिंदे के उम्‍मीदवार का मुकाबला करे या फ‍िर अज‍ित पवार के कैंड‍िडेट का. सूत्रों का कहना है क‍ि बीजेपी ने इसका रास्‍ता तलाश ल‍िया है.