क्यों सांप के लिए बहुत कष्टदायक होता है केंचुल उतारना, कितनी बार करते हैं ऐसा

सांप अमूमन साल में एक बार अपनी केंचुली जरूर उतारते हैं. ये समय उनके लिए बहुत कष्ट और मुश्किल का होता है. केंचुल भी इसलिए उतारते हैं, क्योंकि उसको पहनना भी मुश्किल होने लगता है. उसमें गंदगी, कीड़े मकौड़े आकर चिपक जाते हैं. वैसे ये केंचुली बहुत शुभ मानी जाती है. कई चीजों में इसका इस्तेमाल होता है.