गोवा की असली हकीकत: क्या सच में टूरिस्ट हो गए कम? जानें सरकार क्या कहती है

Goa News: गोवा के टूरिज़्म पर सोशल मीडिया में फैल रही अफवाहों को गलत बताते हुए, राज्य के मंत्री ने पर्यटन के स्थिरता पर जोर दिया. हालांकि, होटल और फ्लाइट्स की बढ़ती कीमतों के कारण पैटर्न में बदलाव आया है.