घर के कुंडी लगाकर पति के साथ सोई थी पत्नी, आधी रात को कर डाला ‘बड़ा खेल’

Jhalawar News : झालावाड़ में पारिवारिक अनबन से खफा होकर एक महिला ने अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. वह रात को अपने पति और बेटे के साथ घर का दरवाजा बंद कर सोई थी. फिर खुद ने ही रात को सोने चांदी की जूलरी और नगदी चुरा ली. बाद में सुबह अनजान बन गई.