Jharkhand Chunav: ये चुनाव परिणाम एक और बात बताते हैं कि दिल्ली से थोपे गए नेताओं के दम पर चुनाव जीतना असान नहीं है. चुनावी रणनीति में झारखंड के नेताओं की अहम भागीदारी कम ही रखी गई. बिहार-झारखंड जैसे राज्यों में वोटर्स के मानस को समझना बाहरी नेताओं के वश की बात नहीं है.