चीन में अमीरों की लगातार घट रही दौलत, अरबपतियों की संख्या भी कम हुई, आखिर क्या है माजरा?

बोतलबंद पानी ‘नोंगफू स्प्रिंग’ के दिग्गज झोंग शानशान 2024 में 47.9 अरब अमेरिकी डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए। फरवरी में उनके ब्रांड ‘नोंगफू स्प्रिंग’ को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा।