छठ के उनके गीतों की गूंज हमेशा बनी रहेगी… शारदा सिन्हा के निधन से PM दुखी

Sharda Sinha News: ‘बिहार कोकिला’ के नाम से मशहूर एवं सुपौल में जन्मीं शारदा सिन्हा छठ पूजा एवं विवाह जैसे अवसरों पर गाए जाने वाले लोकगीतों के कारण अपने गृह राज्य बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मशहूर थीं.