छठ के बाद बिहार-पूर्वी यूपी से रोज 2 लाख को वापस लाने को ट्रेनें तैयार, देखें

रेलवे मंत्रालय के अनुसार त्‍योहार शुरू होने से पहले देश के तमाम शहरों से बिहार और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के गए लोगों की संख्‍या का आंकलन कराया था. इसके अनुसार वापसी के लिए ट्रेनों की व्‍यवस्‍था की गयी है.