जन्मभूमि, कर्मभूमि और श्रद्धाभूमि… नीता अंबानी ने बताया जामनगर से कैसे जुड़ा है अंबानी परिवार

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने के मौके पर धीरूभाई अंबानी को याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने जामनगर में दुनिया की टॉप रिफाइनरी लगाने का सपना देखा था।