झारखंड चुनाव से राहुल की दूरी पर उठ रहे सवाल, कहां हैं ‘कांग्रेस के युवराज’

झारखंड की 81 में से 28 सीटों का खेल इस बार निराला होने वाला है. ये 28 सीटें आदिवासियों के लिए रिजर्व सीट हैं. पिछली बार इन सीटों पर जेएमएम और कांग्रेस का प्रदर्शन शानदार रहा था. राहुल गांधी की 8 और 9 नवंबर को होने वाली रैली इन 28 सीटों के इर्द-गिर्द ही होगा.