झारखंड चुनाव: ST को लेकर की गई गलतियों का खामियाजा भुगत रही BJP

Jharkhand Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान की तारीख अब ज्‍यादा दूर नहीं है. इसके साथ ही आदिवासी मतदाताओं को लुभाने की बीजेपी की कोशिश तेज हो रही है. झारखंड में आदिवासी मतदाता कितना महत्‍व रखते हैं, क्‍यों बीजेपी के लिए उन्‍हें रिझाना ज्‍यादा जरूरी है और किस वजह से वे भाजपा से दूर हुए… ऐसे तमाम सवालों के जवाब सहित समझिए झारखंड की ‘एसटी पॉलि‍टिक्‍स’ को.