टॉप गियर में महिंद्रा की गाड़ियों की ​बिक्री, टाटा मोटर्स की सेल में मामूली गिरावट, जानें कैसा है ऑटो बाजार का हाल

एमएंडएम के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिवीजन) वीजय एन.ने कहा, ‘हम अक्टूबर में 54,504 वाहनों की अब तक की सर्वाधिक एसयूवी बिक्री 25 प्रतिशत की वृद्धि और 96,648 वाहनों की अब तक की सर्वाधिक कुल बिक्री यानी 20 प्रतिशत की वृद्धि से काफी खुश हैं।