तिरुचेंदूर में कंधा सष्टि उत्सव की धूम, भक्तों की लगती है भीड़, जानिए क्यों है

Kandha Sasti Festival: तिरुचेंदूर सुभ्रमण्यम स्वामी मंदिर में कंधा सष्टि उत्सव यागशाला पूजा के साथ प्रारंभ हुआ. भक्त छह दिन तक व्रत करते हैं, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन कीर्तन शामिल हैं. उत्सव का शिखर दिन 7 तारीख को होगा.