दिल्ली की 200 साल पुरानी हवेली, जहां शाही अंदाज में आप गुजार सकते हैं रात

हवेलियों का शहर पुरानी दिल्‍ली. यहां चांदनी चौक की हर गली में कोई न कोई हवेली दिख जाएगी. इन हवेलियों को करीब से देखने का अलग आनंद है. अगर आपसे कहा जाए कि इनमें आप रात भी गुजार सकते हैं, तो चौंकना लाजिमी है.