Why does stubble smoke come to Delhi -NCR: नवंबर-दिसंबर में दिल्ली-एनसीआर में होने वाले वायु प्रदूषण में हरियाणा और पंजाब में जलाई जाने वाली पराली के धुएं को जिम्मेदार माना जाता है. फिर इस बार तो पाकिस्तान वाले पंजाब से भी दमघोंटू धुंआ इस ओर आ रहा है. सवाल ये उठता है कि आखिर हरियाणा-पंजाब की पराली का धुआं दिल्ली ही क्यों आता है?