दिवाली पर महंगाई का असर, 50% तक बढ़ी पटाखों की कीमत, बाजार में शांति का माहौल

Diwali Market: दिवाली नजदीक है, लेकिन महिसागर के तोरणवाली बाजार में भीड़ कम है. लोग महंगाई के कारण कम सामान खरीद रहे हैं, जबकि पटाखों की बिक्री में मंदी आई है. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में भी कमी देखी जा रही है.