ननिहाल से आते ही पापा के साथ चक्कों के नीचे चकनाचूर हुए मासूम बेटी के सपने

Alwar News : अलवर के पास स्थित खैरथल तिजारा जिले के टपूकड़ा थाने इलाके में एक लोडिंग ट्रक ने बाइक पर जा रहे पिता और उसकी मासूम बेटी को कुचल दिया. इससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे का शिकार हुआ पिता अपनी बेटी को उसके ननिहाल से घर ले जा रहा था.