नवाब मल‍िक के नामांकन से महायु‍त‍ि में खटास! बीजेपी ने कर डाला बड़ा ऐलान

महाराष्‍ट्र व‍िधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री नवाब मल‍िक को लेकर टकराव की नौबत आ गई है. बीजेपी ने साफ ऐलान कर दिया है कि वो नवाब मल‍िक का प्रचार नहीं करेगी, भले ही उन्‍हें एनसीपी ने टिकट ही क्‍यों न द‍िया हो.