नवाब मलिक: जिसे बीजेपी ने बताया था दाऊद का ‘दोस्त’, उसे NCP ने थमा दिया टिकट

Nawab Malik News: नवाब मलिक मुंबई के कद्दवर नेता माने जाते हैं. महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार में मंत्री रहे नवाब मलिक इस वक्त जमानत पर रिहा हैं. नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम का समर्थक बताकर बीजेपी ने हमेशा उनकी उम्मीदवारी का विरोध किया है.