पटाखे के साथ किया स्टंट लोटे में रखकर चला डाला बम, फटा तो हालत हो गई खराब

Kota News : कोटा जिले में एक युवक को आतिशबाजी के साथ स्टंट करना भारी पड़ गया. युवक ने स्टील के लोटे में रखकर बम फोड़ दिया. इससे लोटा फट गया और उसके स्टील के टुकड़े युवक के शरीर में जा धंसे. इससे युवक लहूलुहान हो गया. युवक की जान बचाने के लिए उसका ऑपरेशन करना पड़ा है.