परंपरा तोड़ रहा नेपाल! भारत नहीं, पहले जिनपिंग को सलाम करने चीन जा रहे KP ओली

Nepal News: नेपाल अब भारत से दूर और चीन के करीब जाता दिख रहा है. वाम दलों के गठबंधन वाली सरकार के मुखिया केपी शर्मा ओली मालदीव के मुइज्जू की राह चल पड़े हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली अगले महीने चीन के दौरे पर जा सकते हैं. यह उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. मुइज्जू ने भी पहली यात्रा चीन की की थी.