पहले पकड़ा, कपड़े उतारे फिर लड़की को जिंदा गाड़ दिया, लेकिन वो निकली…

Karnataka News: इस खबर को पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां एक योगा टीचर के साथ कुछ ऐसा घटा जिसे वह पूरी जिंदगी नहीं भूल पाएगी. कुछ लोगों ने मिलकर पहले योगा टीचर का अपहरण किया फिर उसके कपड़े उतार और छेड़छाड़ की. हत्या की कोशिश करने के बाद उन्होंने उसे दफना दिया. लेकिन बाद में वह जिंदा बच आई. पढ़िए पूरी घटना.