फैक्ट्री में हलवाई बना रहे थे मावा, तेज धमाका और बुझ गए 2 परिवारों के दीपक

Bhilwara News : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसींद में दिवाली पर बड़ा हादसा हो गया. यहां एक मावा फैक्ट्री में बॉयलर फट जाने से मावा बना रहे दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक एक ही गांव के थे. हादसे की सूचना के बाद गांव में मातम परस गया. इनमें एक युवक की शादी महज छह माह पहले हुई थी.