फ्रीबीज का सुपरहिट शो देख चुकी नीतीश सरकार, अब बिहार में महिलाओं की आएगी बहार?

झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया ब्लाक की सरकार ने मईयां सम्मान योजना के जरिये राजनीति की नई इबारत लिखी है. कर्नाटक, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सरकारों ने भी महिलाओं को केंद्र कर योजनाएं बनाईं और उनका चुनावी लाभ भी उन्हें मिला. कई राज्यों ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) को रेवड़ी बांटने का जरिया बना लिया है. कुछ खुल कर बांट रहे तो कई घुमा-फिरा कर लाभ पहुंचा रहे हैं. इससे सत्ताधारी सियासी दल और निम्न आय वर्ग के लोग तो लाभ उठा रहे हैं, लेकिन मध्य वर्ग इसका खामियाजा भोग रहा है.