बाजार में दिखी बड़ी बिकवाली, 800 अंक गिर गया सेंसेक्स, ये शेयर सबसे अधिक लुढ़के

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट हिंडाल्को में 6.52 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 3.09 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 1.58 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.49 फीसदी और ग्रेसिम में 1.256 फीसदी देखने को मिली।