ब‍िश्नोई से एक बार म‍िलवा दो… जब कोर्ट में पहुंच गई थी लड़क‍ियां और फ‍िर

lawrence bishnoi news: लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े कई क‍िस्‍से सामने आ रहे हैं. लॉरेंस के वकील ने बताया क‍ि एक बार कोर्ट में उससे म‍िलने कई लड़क‍ियां आ गई थी और उनकी स‍िर्फ एक ड‍िमांड थी क‍ि उन्‍हें एक बार उससे म‍िला द‍िया जाए. हालांक‍ि बिश्नोई की सुरक्षा इतनी टाइट रहती है क‍ि उन्‍हें उससे म‍िलने नहीं द‍िया गया. उन्‍होंने बताया क‍ि लॉरेंस की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और वह ब्रह्मचर्य का पालन करता है.