बिस्कुट बना आतंकी का काल, श्रीनगर में लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान यूं हुआ ढेर

श्रीनगर के खानयार के घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के हाई-प्रोफाइल कमांडर उस्मान की मौजूदगी के बारे में खुफिया रिपोर्ट मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने बेहद सावधानी से योजना बनाई. इस ऑपरेशन में बिस्कुट सुरक्षाबलों के काफी काम आया और उसी की बदौलत ने उस्मान का काम तमाम हो सका.