बिहार:एक SP ने 36 घंटे तक क्या किया जिसकी हो रही चर्चा,IAS-IPS दंपती हुए वायरल

Chhath Puja News: लोक आस्था के महान पर्व छठ का समापन हो गया. इस पावन महापर्व के लेकर आम से लेकर खास लोगों ने छठ व्रत रखा. चार दिनों तक अनुष्ठान रखने के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत किया और शुक्रवार सुबह सूर्य को जल अर्पित कर पर्व का समापन किया. इस क्रम में कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने भी छठ पूजा की. ऐसी ही एक आईएएस-आईपीएस दंपती की छठ पूजा को लेकर आस्था की काफी चर्चा हो रही.