बिहार के गांववालों ने बताया अपने सैनिकों का कैसे सम्मान करते हैं हिंदुस्तानी

inspirational story: आर्मी का एक जवान 31 साल की नौकरी कर जब अपने गांव लौटा तो पूरे गांव उसके सम्मान में ढोल नगाड़े के साथ ‘देश के बेटे’ का स्वागत किया. इतना ही नहीं, पूरे गांव के लोग एकत्र हुए और जवान को फूल मालाओं से लाद दिया. इसके साथ ही जवान के सम्मान में नाच-गाना करते हुए उनके घर तक पहुंचे.