बेरोजगारों के खाते में अचानक आ गए 125 करोड़, मैसेज देखकर सब रह गए सन्‍न

महाराष्‍ट्र के नास‍िक में 12 युवकों के बैंक खाते में अचानक 125 करोड़ रुपये आ गए. यह देखकर बैंक वाले भी हैरान रह गए, क्‍योंक‍ि कभी इनके खाते में लाख रुपये का ट्रांजेक्‍शन हुआ ही नहीं. फ‍िर असल‍ियत पता चली.