भीड़ ऐपल ने जुटाई पर बाजी किसी और ने मारी, बन गई भारत के बाजार की बादशाह

Apple vs Samsung : भारतीय बाजार में कौन सी मोबाइल कंपनी का जलवा है. अगर यह सवाल आपसे पूछा जाए तो शायद ज्‍यादातर लोगों का जवाब ऐपल होगा. लेकिन, हालिया रिपोर्ट बताती है क‍ि भारतीय बाजार पर फिलहाल इस कंपनी का कब्‍जा नहीं है, तो फिर कौन?