महंगाई में भी बंपर कारोबार! बाजार में दिखा वोकल फॉर लोकल का नजारा

Business on Dhanteras : आज धनतेरस के मौके पर देशभर के बाजारों में रौनक दिखी. दोपहर तक सुस्‍त रहे बाजार में शाम को रौनक दिखी. कैट का अनुमान है कि आज देशभर में करीब 60 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है.