मुझे एक दिन का टाइम दो मैं… क्या राज ठाकरे का हिन्दुत्व उद्धव पर पड़ेगा भारी

महाराष्‍ट्र व‍िधानसभा चुनाव में कई मुद्दे हैं, लेकिन ह‍िन्‍दुत्‍व को लेकर अलग ही जंग छिड़ी हुई है. अब तक हिन्‍दुत्‍व का झंडा बुलंद करने वाले उद्धव ठाकरे को बीजेपी-एकनाथ शिंदे से चुनौती तो मिल ही रही है, अब राज ठाकरे उनसे सीधे मुकाबले में उतर आए हैं.