मुसलमानों को ‘मजबूर’ समझ रहे उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस?

Maharashtra Election: महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्‍य रूप से दो गठबंधन के बीच लड़ाई है. एक तरफ है महायुती (बीजेपी, शिंदे शिवसेना और अजित पवार एनसीपी), तो दूसरी ओर है महा विकास अघाड़ी या एमवीए (उद्धव शिवसेना, कांग्रेस, शरद पवार एनसीपी). जाहिर है, मुसलमानों को कुछ उम्‍मीद है तो वह एमवीए से ही है, लेकिन एमवीए भी उनकी उम्‍मीदों पर पानी ही फेर रहा है. एमवीए ने महज 14 और महायुती ने सात मुस्लिम उम्‍मीदवारों को टिकट दिए हैं.