राजस्थान के इस शहर में होती है गायों की गजब दौड़, मौसम और फसल से है कनेक्शन

Bhai Dooj : भाई दूज पर राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले में गाय दौड़ की अनूठी परंपरा निभाई जाती है. इस दौड़ में जीतने वाली गाय के रंग से इस बात का अनुमान लगाया जाता है आने वाला साल कैसा रहेगा. मौसम और फसल कैसी रहेगी. डूंगरपुर जिले में यह परंपरा करीब 200 बरसों से चली आ रही है.