रिश्ते में साला-बहनोई पर हैं शातिर, जहानाबाद के कुख्यात वैशाली में हुए अरेस्ट

Jehanabad News: एसटीएफ की विशेष टीम ने जहानाबाद के दो अपराधियों रोहन तिवारी और राजा तिवारी को वैशाली के विदुपुर से दबोचा है. ये जहानाबाद पुलिस की टॉप 10 अपराधियों की सूची में हैं. इनके बारे में पुलिस ने कई खुलासे किये हैं.