लीजिए अब रेलवे ने भी लगा दी मुहर, दिल्‍ली To कश्‍मीर ट्रेन का टाइमटेबल जल्‍द

Delhi-Kashmir Train Service: भारतीय रेल लगातार विस्‍तार कर रहा है. अब सियासत की राजधानी से धरती के स्‍वर्ग को ट्रेन सर्विस से जोड़ने की तैयारी अंतिम चरण में है. कुछ दिनों में दिल्‍ली-कश्‍मीर ट्रेन सेवा शुरू होने की उम्‍मीद है.