लॉरेंस बिश्नोई ने फिर रखा मौन व्रत, बाबा सिद्ध‍ीकी के बाद अब कौन टारगेट पर?

बाबा सिद्ध‍ीकी की हत्‍या के बाद लॉरेंस बिश्नोई एक बार फ‍िर मौन व्रत पर है. वह जेल में ही पूजा पाठ कर रहा है. अब कौन उसके निशाने पर है. सलमान खान पहले ही उसकी ह‍िट ल‍िस्‍ट में नंबर वन बताए जाते हैं.