विनोद सेठी मर्डर केसः रोहतक का तरुण कुमार दोषी करार, अब जेल में कटेगी जिंदगी

Panchkula Today News: हरियाणा के पंचकूला के सेशन जज वेद प्रकाश सिरोही की कोर्ट ने आरोपी तरुण को दोषी करार देते हुए 302 के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई है. दो आरोपियों को बरी कर दिया गया है.