सफर हो गया खास, दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन में अब मिलेगा खाने का मजा

Toy Train: दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन में अब खाने-पीने की व्यवस्था शुरू हो गई है, जिससे पर्यटक नेपाली मोमो और दार्जिलिंग चाय का आनंद लेते हुए ट्रेन की सवारी कर सकते हैं. यह अनुभव दार्जिलिंग में एक नई पहल है.