SEA VIGIL-2024: पाकिस्तान अब कभी समुद्र के रास्ते 26/11 जैसे आतंकी हमले को अंजाम देने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा. 16 साल में समंदर और तटीय इलाकों में सुरक्षा ऐसी पुख्ता की गई कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. देश का सबसे बड़ा समुद्री सैन्य अभ्यास SEA VIGIL -2024 में इसकी समीक्षा होगी.