सममंदर में डूब रहे थे लोग, आरिफ ने लगाया दिमाग और ऐसे 35 लोगों को बचा लिया

Mumbai Boat Accident: मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफंटा जा रही निलकमल फेरी को तेज़ रफ्तार बोट ने टक्कर मारी, जिसमें 13 लोग डूब गए. बता दें कि इस हादसे में अरिफ़ मोहम्मद ने अपनी बोट से 35 लोगों की जान बचाई.