सरदार पटेल@150 : कैसे उन्होंने ICS को बचाया, जो IAS के तौर पर देश की रीढ़ बनी

Sardar VallabhBhai Patel Birthday: आजादी से पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा को आईसीएस कहते थे. उसके अफसर जिस तरह रहते थे और लोगों से व्यावहार करते थे, उसे लेकर उनकी बहुत आलोचना होती थी. लेकिन पटेल ने इसे बदला और बचा लिया.